समस्तीपुर शहर के एक बड़े शिक्षण संस्थान पर सेल टैक्स विभाग ने मारा छापा, आय-व्यय से संबंधित कई संचिकाओं को किया जप्त

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित एक बड़े शिक्षण संस्थान पर सेल टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षण संस्थान के आय-व्यय से संबंधित कई संचिकाओं को जप्त किया। छापेमारी का नेतृत्व जिला सेल टैक्स कमिश्नर कर रहे थे जबकि इस टीम में चार अन्य सदस्य शामिल थे।
टीम के अचानक शिक्षण संस्थान पर पहुंचने से संस्थान के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। संस्थान के कुछ कर्मी तो धीरे से खिसक गए। इस संबंध में सेल टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर प्रमोद कुमार का बताना है कि संस्थान द्वारा लंबे समय से आय-व्यय का ब्यौरा जमा नहीं किया गया है । शिक्षण संस्थान को कई बार नोटिस भी की गई है।
बताया जा रहा है कि अधिकारी शिक्षण संस्थान के कंप्यूटर से डाटा ले रहे हैं, ताकि आय और व्यय के सही आकलन की जानकारी मिल सके। इस मामले में सही से विवरण नहीं देने पर संस्थान पर जुर्माना किया जा सकता है।








