संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में शिक्षकों ने प्रदर्शित की नवाचारपूर्ण शिक्षण सामग्री

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड के कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर डढ़िया मुरियारो, भगवानपुर देसुआ सहित विभिन्न संकुलों में मंगलवार को टीएलएम (शिक्षण–अधिगम सामग्री) मेले का आयोजन किया गया। मेले में संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने कक्षा शिक्षण को रोचक और प्रभावी बनाने वाली शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल संचालक सुरेंद्र कुमार, हनुमान मिश्रा तथा समन्वयक तेज नारायण महतो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रदर्शनी में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषयों से जुड़ी उपयोगी टीएलएम प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित शिक्षकों ने सराहा। इस अवसर पर पूर्व समन्वयक सुधाकर महतो ने कहा कि कक्षा में शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग से बच्चों की समझ बेहतर होती है और सीखने की प्रक्रिया सरल बनती है। वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य में टीएलएम की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण होती जा रही है।

मूल्यांकन के बाद निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित कर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार, तेज नारायण महतो, प्रधान शिक्षक अनमोल ठाकुर, वरीय शिक्षिका नैना यादव सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
मेले में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिनमें मुकुंद मोहन, अमित कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार, जीनत परवेज, अर्चना भारती, खुशबू सिंह, मनोज कुमार, जयंत दीक्षित, सुनील कुमार, अर्जुन प्रसाद, शरमीन कौसर, जुली कुमारी, पूजा रानी, रागनी कुमारी, डेजी कुमारी, रेणु कुमारी, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार, शौकत परवीन, पुष्पलता कुमारी, श्वेता कुमारी, संजीत कुमार, तृप्ति यादव, पूनम सहनी और सुरेंद्र राम प्रमुख रूप से शामिल थे। टीएलएम मेले के माध्यम से शिक्षकों को आपसी सीख और नवाचार साझा करने का अवसर मिला, जिससे प्राथमिक शिक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल मानी जा रही है।






