समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर कुम्हिरा वार्ड संख्या-10 निवासी मो. उस्मान की पुत्री शबनम खातून ने अपने ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर दहेज की मांग, मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता शबनम ने बताया कि वर्ष 2023 में उनका निकाह पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो वार्ड संख्या-6 निवासी मो. मंजूर के पुत्र मो. महबूब आलम के साथ हुई थी। विवाह के समय उनके परिजनों द्वारा पांच लाख रुपये नकद, करीब तीन लाख रुपए के स्वर्ण-चांदी के आभूषण, डेढ़ लाख रुपए मूल्य का फर्नीचर व किचन सेट तथा विदाई के दौरान एक लाख रुपए का सोने का अंगूठी पति को उपहार स्वरूप दिया गया था।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कुछ महीने तक सब सामान्य रहा, लेकिन चौठारी रस्म के बाद ससुराल लौटने पर पति, ससुर, सास, ननद तथा चचेरे ससुर सहित अन्य परिजनों ने आठ लाख रुपये और चार चक्का वाहन की मांग करने लगे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर लगातार प्रताड़ित किया गया और तलाक देने की धमकी भी दी गई। पीड़िता का कहना है कि पुत्री के जन्म के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया तथा एक दिन मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। इधर मामले की जांच महिला थाने की पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…