रोसड़ा सिनेमा चौक के समीप उच्चकों ने महिला से उड़ाए 25 हजार रुपये
समस्तीपुर/रोसड़ा : शहर के सिनेमा चौक के समीप शुक्रवार की शाम उच्चकों ने एक महिला से 25 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता कंचन कुमारी, पति विकास कुमार, निवासी रहुआ थाना क्षेत्र, ने बताया कि उन्होंने सिनेमा चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 25 हजार रुपये निकाले थे। बैंक से बाहर निकलने के बाद वे पास की एक नाश्ता दुकान पर रुकीं। इसी दौरान अज्ञात उच्चकों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए ब्लेड से उनका झोला काट दिया और उसमें रखे पूरे 25 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना का पता चलने पर महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

