रिटायर्मेंट के निकटता के आधार पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, लिस्ट में समस्तीपुर के भी पुलिसकर्मी का नाम
समस्तीपुर : रिटायर्मेंट के निकटता के आधार पर पुलिसकर्मियों के तबादला-पदस्थापन का आदेश जारी किया गया है। मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति की हुई बैठक में प्राप्त अभ्यावेदनों व अनुशंसाओं पर विचार करने के बाद पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके विकल्पों के अनुसार नए जिलों में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, गया जिले में पदस्थापित पुअनि हरिमोहन प्रसाद गुप्ता तथा सारण में पदस्थापित सअनि रामविनोद महतो का स्थानांतरण समस्तीपुर जिला पुलिस बल में किया गया है। वहीं पुअनि सुरेश कुमार सिंह को समस्तीपुर जिले से बक्सर, प्रशिक्षु एएसआई राजेंद्र नाथ मंडल को समस्तीपुर जिले से गया, तथा हवलदार रविंद्र नाथ मंडल को समस्तीपुर जिले से कैमूर जिला पुलिस बल में ट्रांसफर किया गया है। मुख्यालय ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को नए पदस्थापन स्थल पर अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया है।

