समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के पीछे रुक गईं, जिससे यात्रियों में हल्की अफरातफरी का माहौल बन गया। अटेरन चौक के नजदीक यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब एक मालगाड़ी गुजर रही थी और उसके ठीक पीछे चल रही धुरियान एक्सप्रेस रोक भी दी गई। कुछ ही देर में अवध, राउरकेला–जयनगर और क्लोन एक्सप्रेस भी उसी लाइन में आकर एक-दूसरे के पीछे खड़ी हो गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक साथ कई ट्रेनों के रुक जाने से यात्रियों ने समझा कि कोई तकनीकी खराबी हुई है। इस बीच आसपास के ग्रामीण भी स्थिति जानने के लिए मौके पर जुट गए।वहीं रेल अधिकारियों ने बताया कि चिंतित होने जैसी कोई बात नहीं थी। बरौनी–समस्तीपुर खंड पर एंटी ब्लॉक सिग्नल (ABS) प्रणाली लागू है, जिसमें ट्रेनों को अलग-अलग ब्लॉक में नियंत्रित ढंग से चलाया जाता है। मालगाड़ी के स्टेशन पर पहुंचने और लाइन खाली होने तक पीछे आने वाली सभी ट्रेनों को तय नियम के तहत रोका गया।
रेल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एबीएस प्रणाली के कारण कई बार ट्रेनों को थोड़ी दूरी पर रोका जाता है, जो सामान्य परिचालन प्रक्रिया है। जरूरत पड़ने पर एक साथ चार ट्रेनों तक को संचालित किया जा सकता है। वहीं यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अटेरन चौक के पास स्थित गुमटी अक्सर लंबे समय तक बंद रहती है। प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिलने पर ट्रेनें इसी क्षेत्र में रोक दी जाती हैं, जिससे आम राहगीरों को जाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…