समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

मुक्तापुर में पिछले साल हुए प्रॉपर्टी डीलर व टोटो चालक दोहरा ह’त्याकांड मामले में पिता-पुत्र व शूटर समेत चार गिरफ्तार 

IMG 20250923 WA0025

समस्तीपुर : स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से एक वर्ष पूर्व हुए चर्चित डबल मर्डर मामले का उद्भेदन करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य साजिशकर्ता व शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के सुधीर मधान, उसके पुत्र अमन मधान व शूटर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार व फूलबाबू राम के रूप में की गई है।

पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस और दो पल्सर बाइक भी बरामद किया है। इसको लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 21 दिसंबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के पास दिनदहाड़े जमीन कारोबारी विजय गुप्ता और दिव्यांग टोटो चालक गणेश सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामला अत्यंत संवेदनशील होने के कारण यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी रही थी।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

घटना के बाद मृतक के साथ मौजूद सुधीर मधान को मार्च के महीने में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन साक्ष्य के अभाव में उसे बेल मिल गई थी। एसपी के अनुसार, स्थानीय पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी, लेकिन एसटीएफ के सहयोग से मिले महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर पूरे षड्यंत्र की परतें खुल सकीं। तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक व उसे चलाने वाले अपराधी फूलबाबू को गिरफ्तार किया।

IMG 20241224 WA0130

पूछताछ के दौरान फूलबाबू ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि सुधीर मधान ने विजय गुप्ता की हत्या के लिए 5 लाख रुपये, हथियार और गोली देने का सौदा किया था। उसने मृतक विजय गुप्ता की फोटो दिखाकर हुलिया पहचान कराया गया था। घटना वाले दिन सुधीर मधान ने जमीन दिखाने के बहाने टोटो में बैठाकर मृतक को मुक्तापुर चिमनी के पास बुलाया, जहाँ बाइक पर सवार तीन शूटरों ने कारोबारी विजय गुप्ता और टोटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हथियार फिर से सुधीर मदान को सौंप दिया गया था। इस दौरान सुधीर मधान के पुत्र अमन मधान ने अपराधियों को किस्तों में रुपये दिए थे। उसने खुद ही एक लाख रुपये शूटरों को मोबाइल के माध्यम से भेजा था।

IMG 20240904 WA0139

मुख्य शूटर आशुतोष भी गिरफ्तार, अन्य मामलों में भी रहा है आरोपी :

फूलबाबू की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य शूटर आशुतोष को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आशुतोष का आपराधिक इतिहास भी पहले से रहा है। 8 जनवरी 2024 को कल्याणपुर थाना क्षेत्र लदौरा गांव में अपने दरवाजे पर बैठे पूर्व उपसरपंच और उनके बड़े भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

20241221 140551

सुधीर मधान का भी रहा है आपराधिक इतिहास :

एसपी ने बताया कि सुधीर मधान पर वैशाली जिले के बलिगाँव थाना सहित समस्तीपुर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके बेल निरस्तीकरण को लेकर न्यायालय से अनुरोध करेगी। उसके उपर वारिसनगर थाने में भी मामला दर्ज है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

प्रॉपर्टी विवाद बना वजह, राह चलते दूसरों के फोन से किया था बात :

जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड के पीछे कई जमीन खरीद–फरोख्त के विवाद जुड़े हैं। पुलिस अन्य जमीन कारोबारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम की इस सफलता को जिले में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बताया गया है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिये सुधीर मधान राह चलते किसी व्यक्ति को अपना फोन भूल जाने की बात कह फोन मांगकर बदमाशों को फोन कर जानकारी भी साझा की थी। जब तक शूटर घटना वाले स्थल पर नहीं पहुंचे तब तक सुधीर मधान द्वारा टोटो चालक को कह कर गोल-गोल टोटो घूमा रहा था। शूटर के पहुंचने पर दोनों की हत्या कर दी गयी। इस दौरान विजय गुप्ता के बगल में बैठे सुधीर मधान वहां से भाग गया था। इधर समस्तीपुर पुलिस एक और शूटर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

यहां देखें SP द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो :

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150