समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

समस्तीपुर के Mount Litera Zee School में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू, शिक्षा जगत में जुड़ा नया अध्याय

समस्तीपुर : शहर के शिक्षा जगत में गुरुवार से एक नया सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। भारत की प्रमुख K-12 स्कूल फ्रेंचाइज़ी में शामिल माउंट लिटेरा जी स्कूल (Mount Litera Zee School) ने वारिसनगर के मोहिउद्दीनपुर चौक स्थित अपने नवनिर्मित कैंपस में भव्य रूप से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत की है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक के लिए एडमिशन अब औपचारिक रूप से ओपन कर दिया गया है।

शुरुआती समारोह में स्कूल के चेयरमैन मजहरूल हक खान, वाइस चेयरमैन डॉ. मोहम्मद फैसल ख़ान, निदेशक अमित सिंह, जी लर्न टीम दिल्ली से आए सव्यसाची, भूषण कुमार, शैलेन्द्र सिंह तथा प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग कलाकार कुंदन रॉय सहित कई गणमान्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर नामांकन प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत की। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, माउंट लिटेरा जी स्कूल बच्चों को आधुनिक, सुरक्षित और इंटरएक्टिव लर्निंग आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। जी लर्न की विशेष शिक्षण पद्धति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है, जिससे बच्चे भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्कूल कैंपस में संपर्क किया जा सकता है।

FB IMG 1765530939725

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150