समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

“कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी”, समस्तीपुर के डिप्टी मेयर का शबाब और शराब के साथ वीडियो वायरल, PK की पार्टी जनसुराज के भी थे उम्मीदवार

समस्तीपुर : नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डिप्टी मेयर एक शादी समारोह में बार बाला को बगल में बैठाकर भोजपुरी गाने पर ठुमके का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे अपने पर्स से रुपए निकालकर भी देते भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डिप्टी मेयर के सामने ही नशे में धुत एक व्यक्ति हाथ में शराब की बोतल लेकर झूमता नजर आता है, मानो शराबबंदी कानून को खुलेआम चुनौती दे रहा हो।

वहीं समारोह में कई अन्य लोग भी खुलेआम शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। कोट-पैंट पहना एक व्यक्ती शराब का ग्लास लेकर सभी को पिलाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस प्रकार का दृश्य सामने आने से प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। गौरतलब है कि राम बालक पासवान, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से कल्याणपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। ऐसे में इस वीडियो ने उनकी राजनीतिक छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है, और लोग प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया की वायरल वीडियो कहां की है इसकी जांच की जा रही है। वहीं डिप्टी मेयर रामबालक पासवान ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। आमंत्रण मिलने पर मांगलिक कार्यक्रम में गया था, वहां मेरे बगल में जबरदस्ती नर्तकी को लाकर नचवाया गया।

यहां देखें वायरल वीडियो :

वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी मेयर ने क्या कुछ कहा देखें वीडियों :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150