छात्रों-शिक्षकों को साइबर जागरूकता की दी गयी जानकारी, ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील
समस्तीपुर : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान साइबर थाना के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की शैली और उनसे बचाव के उपाय विस्तार से बताए गये।
साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते धन वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अभियान के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग हेतु जागरूक करने का संदेश सफलतापूर्वक दिया गया।

