Categories: NEWSSamastipur

डबल म’र्डर खुलासे के बाद अब अन्य ब्लाइंड केसों को सुलझाने पर समस्तीपुर पुलिस की नजर

समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में बीते वर्ष हुए प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता व दिव्यांग टोटो चालक गणेश सहनी के डबल मर्डर केस के सफल खुलासे के बाद पुलिस अब जिले में हुए अन्य ब्लाइंड केसों पर भी फोकस कर रही है। जिले में कई ऐसे हत्याकांड के मामलें अब भी हैं जिसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है, जिसके कारण पीड़ित परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं। ये मामले अब भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। अंगारघाट थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के बाद चौर में अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने के मामले में पुलिस अब तक मृतका की पहचान करवाने में ही विफल रही है।

इसके अलावे अन्य ऐसे भी हत्याकांड के मामले है जिसके रहस्य पर से पर्दा नहीं हट सका है व गुत्थी भी पुलिस सुलझाने में असफल रही है। इन सभी मामलों में अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। दोहरा हत्याकांड मामले में हुए ताजा खुलासे के बाद पुलिस इन ब्लाइंड केसों की जांच भी तेज करने की तैयारी में है, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जा सके और अपराधियों तक कानून का शिकंजा पहुंच सके। समस्तीपुर पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं। अन्य ब्लाइंड केस के खुलासे को लेकर पुलिस लगातार कार्य कर रही है।

केस -1
शिक्षक की सरेआम गोली मारकर हत्या :

पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत शिक्षक चितरंजन कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने 5 नवंबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में नून नदी बांध के पास हुई थी। घटना तब हुई जब शाम 5 बजे शिक्षक स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। धीरे-धीरे ही सही हर पहलू पर जांच हो चुकी है लेकिन कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला, जिससे शिक्षक हत्याकांड का खुलासा हो सके।

केस-2
अज्ञात महिला के शव की अब तक पहचान नहीं :

अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के दशरजा चौर में एक गेहूं की खेत में 31 मार्च की सुबह एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी थी। घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस हत्यारे को ढूंढना तो दूर अब तक मृत महिला की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है।

केस-3
बाइक सवार की हत्या मामले में कोई सुराग नहीं :

1 अगस्त को घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली के समीप घटहो- सरायरंजन मुख्य मार्ग पर बाइक से तेज बारिश के बीच जा रहे मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव निवासी रामप्रवेश पटेल के पुत्र शिवम कुमार (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को अब तक कुछ खास सफलता नहीं मिली है। घटना की जांच को ले पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है।

डबल मर्डर मामले में खुल सकते हैं अन्य राज भी :

मुक्तापुर डबल मर्डर मामले में पुलिस को अन्य कई महत्वपूर्ण राज हाथ लगते जा रहे हैं। मुख्य साजिशकर्ता सुधीर मधान व शूटरों की गिरफ्तारी के बाद जांच में कई नए पहलू सामने आए हैं, जिनसे पूरे घटनाक्रम में अन्य कई बात भी सामनें आ रही हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि सुधीर मधान जिले के कई अन्य प्रॉपर्टी डीलरों के संपर्क में था। इनमें कुछ डीलर ऐसे भी थे जिनकी आपराधिक छवि पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन प्रोपर्टी डीलरों का संरक्षण भी सुधीर मधान को प्राप्त था, जिसके चलते वह पिछले कई वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। वह वैशाली के बलिगांव थाना और समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना में भी लूट-डकैती समेत अन्य संगीन मामलों में आरोपित रहा है। इसके अलावे अन्य ऐसे भी मामले रहे हैं जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से भी सुधीर मधान शामिल रहा है। बताया जा रहा है कि मुक्तापुर दोहरा हत्याकांड को अंजाम देने के लिए भी उसने एक अपराधिक छवि वाले प्रॉपर्टी डीलर से मदद मांगी थी। इसी जानकारी के आधार पर शहर के उक्त चर्चित प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने नोटिस देकर थाने भी बुलाया था। इस दौरान उससे घंटों पूछताछ भी की गयी। हालांकि, पूछताछ में उसकी सीधी संलिप्तता नहीं मिली, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। इस पूरे षड्यंत्र को रचने में सुधीर मधान का बेटा अमन मधान भी सहभागी रहा। उसके पुत्र ने ही सुपारी किलरों को किश्तों में राशि दी थी।

यही नहीं, पुलिस और मोबाईल सर्विलांस से बचने के लिये वह सुपारी किलरों से यूपीआई जैसे एप से चैटिंग भी करता था, ताकी वह पकड़ में ना आ सके। पिता-पुत्र दोनों अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं और पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कई पुराने मामलों की कड़ियां भी अब जुड़ने लगी हैं। हालांकि सुधीर मधान के पुत्र अमन मधान के अपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है। सुधीर मधान के घर से अवैध पिस्टल भी बरामद किया गया है। बताया गया है कि अपने पार्टनर विजय गुप्ता की हत्या के लिये सुधीर मधान लंबे समय से ताक में था। इसका अंदेशा मृतक विजय गुप्ता का परिवार पहले ही जता चुका था।

बयान :

चुनौती के रूप में जिस तरह डबल मर्डर कांड का खुलासा किया गया है उसी तरह अन्य सभी घटनाओं की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। कई मामलों में विशेष टीम गठित कर जांच हो रही है, इसके लिये एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है। तकनीकी साक्ष्य व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अन्य ब्लाइंड केसों का भी जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।

अरविंद प्रताप सिंह, एसपी, समस्तीपुर

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी व सवारी ट्रेन के पहुंचने पर अफरा-तफरी, एक के पीछे एक कर के लगी चार ट्रेनें

समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…

3 घंटे ago

समस्तीपुर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर शिवशंकर राय पर फायरिंग मामले में आरडीएक्स गिरफ्तार

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…

4 घंटे ago

सिंघिया खुर्द गांव में दहशत फैलाने को लेकर चाय दुकान के बाहर फायरिंग

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…

4 घंटे ago

14 छक्के, 171 रन; वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेल तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…

6 घंटे ago

दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा नया रूप, NOC मिलते ही शुरू हुआ काम, बनेगा बिहार का नया एविएशन हब

दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…

7 घंटे ago

अवसरवादी बाबा का विलाप; तेजस्वी यादव को नसीहत से शिवानंद तिवारी पर भड़के सुनील सिंह

राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…

11 घंटे ago