Categories: NEWSSamastipur

CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

समस्तीपुर : ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क परियोजना की प्रगति का जायजा लेने गुरुवार को राज्य सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत हवाई मार्ग से पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर ताजपुर स्थित एलकेवीडी काॅलेज मैदान में उतरा। इसके बाद उन्होंने स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि इस महत्वाकांक्षी फोरलेन परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2011 में किया था। यह परियोजना नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। वर्तमान में ताजपुर से चलालशाही तक का हिस्सा पूरी तरह निर्माण होकर यातायात के लिए खोल दिया गया है। जबकि चलालशाही से मोहनपुर होते हुए गंगा सेतु के पास बख्तियारपुर तक का कार्य अभी प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने ताजपुर–चलालशाही तक तैयार सड़क की गुणवत्ता पर संतोष जताया और अधूरे हिस्से को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध और तेज आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर बीएसआरडीसी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अभियंता, जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रसाद सिंह, एसडीओ दिलीप कुमार, डीपीआरओ रजनीश कुमार, पटोरी एसडीओ विकास पांडे, एएसपी संजय कुमार पांडेय, हलई थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सहित कई वरीय अधिकारी एवं फोरलेन एजेंसी के इंजीनियर उपस्थित थे।

मुख्य सचिव के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी और बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था। वे हेलीकाप्टर से ताजपुर काॅलेज मैदान पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से पूरी परियोजना का निरीक्षण किया। अधिकारियों का मानना है कि मुख्य सचिव के इस निरीक्षण के बाद ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण को और गति मिलेगी तथा यह महत्वपूर्ण सड़क जल्द ही जनता को समर्पित की जा सकेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

3 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

5 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

6 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

6 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

6 घंटे ago