समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

बाबा साहब के विचारों एवं संविधानिक मूल्यों की रक्षा का लिया संकल्प

समस्तीपुर : भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर छात्र संगठन आइसा द्वारा बीआरबी महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सह संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और बाबा साहब के विचारों एवं संविधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया। अध्यक्षता आइसा कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनमोल कुमार ने की। संचालन सह सचिव नवीन कुमार ने किया।

आइसा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित, पिछड़े, गरीब और शोषित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित कर दिया था। आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने बाबा साहब के महान व्यक्तित्व और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि बाबा साहब का संदेश शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो आज के दौर का सबसे सशक्त मार्गदर्शन है।

कार्यक्रम को आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, मुस्कान कुमारी, ऋचा कुमारी, रमता कुमारी, आयुष कुमार, रवि रंजन कुमार, किरण रॉय, रौशन कुमार, अंकित कुमार, राकेश कुमार, आरती कुमारी, अमित कुमारी, गुलनाज खातून, अनमोल कुमार, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, नवीन कुमार, ऋषिका चौहान, शिवा कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य साथी शामिल थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150