समस्तीपुर कोर्ट परिसर से हथकड़ी खोलकर भागा पुलिस पर हमला करने वाला अभियुक्त, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

समस्तीपुर : व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस अभिरक्षा में लाया गया एक कैदी हथकड़ी खोलकर भाग निकला। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने कुछ किलोमीटर की दूरी पर दौड़कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए कैदी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अहिलवारा गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
बता दें कि बुधवार की रात चकमेहसी थाना पुलिस और डीआइयू की संयुक्त टीम ने तारा चौक के पास उसे घेराबंदी कर पकड़ा था। उस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। तलाशी में उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे।

गुरुवार को चकमेहसी थाना पुलिस उसे न्यायालय में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी। तभी उसने अचानक पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोल ली और फरार होने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर रेलवे कॉलोनी में जदयू जिला कार्यालय के पास उसे दबोच लिया।

बता दें कि हाल के दिनों में कोर्ट परिसर और थाना अभिरक्षा से कई अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुके हैं। इसमें से एक का वैशाली पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया, लेकिन बाकी अन्य अब तक फरार चल रहे है। गुरूवार की घटना ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा और अभिरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक अपराधी को किया था गिरफ्तार :
चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में अपराध की योजना बनाने की खबर पर बुधवार की देर शाम डीआइयू की टीम मौके पर पहुंच गयी। टीम ने कॉर्डिनेशन करते हुए चकमेहसी थाना को सोमनाहा गांव की ओर से घेरने का निर्देश दिया। टीम के सदस्य बिरौली घाट-सोमनाहा पुल की ओर से पहुंचे। चकमेहसी थाना की गाड़ी को देख कर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया। दूसरी ओर से पुलिस को देख कर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलायी। मौके पर खुद को घिरता हुआ देख कर दोनों अपराधी बाइक छोड़ कर पैदल ही अंधेरे में भागने लगे। इसके बाद एक अपराधी को पुलिस टीम ने धर दबोचा। उसके पास से एक पिस्टल, सात गोली, दो मैगजीन के साथ मौके से एक बाइक व तीन खोखा भी बरामद किया गया है।




