समस्तीपुर: ‘आस वेलफेयर सोसायटी’ के द्वारा महिला व किशोरियों को दिया गया सेनेटरी नैपकिन पैड

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- गंगापुर वैनी के वार्ड संख्या-13 और पूसा रोड में 120 महिलाओं तथा किशोरियों के बीच सैनिटरी नैपकिन पैड का वितरित किया। ‘आस वेलफेयर सोसायटी’ के संस्थापक मनीष कुमार के नेतृत्व में हुए वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विहंगम योग एंड मेडिटेशन की डॉ. मोनालिसा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद रवि रौशन मौजूद थे।
मनीष कुमार ने इस दौरान महिलाओं को गंदे कपड़े से होने वाली बीमारियों से अवगत कराने का साथ पैड के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इसके साथ ही पैड का इस्तेमाल करने के लिये प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि पैड से लिकोरिया, खुजली नहीं होती तथा गर्भाशय, बच्चेदानी की बीमारियों से निजात मिलने में यह मददगार साबित होती है। कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी की संगीत शिक्षिका सुमन सौरभ के घर पर हुआ। इस दौरान डॉ मोनालिसा ने शौचालय के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने गंदगी से परहेज करने की भी सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद रवि रोशन ने महिला सशक्तीकरण पर बल दिया मौके पर टीम आस के अध्यक्ष चंदन कुमार, रेलवे ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, नेहरू युवा केंद्र के पप्पू कुमार, अभिषेक, मनीष, अंजली कुमारी, खुसबू, सपना किन्नेर, सुमन किन्नेर, संजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।






