समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

आज नवरात्रि के पहले दिन से GST 2.0 लागू; साबुन, शैंपू, घी, मक्खन, टीवी, फ्रिज समेत हजारों सामान होंगे सस्ते, जानें क्या-क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट

IMG 20250913 WA0082

आज नवरात्रि (22 सितंबर 2025) के पहले दिन से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सुधार लागू होने जा रहे हैं। देश के अप्रत्यक्ष कर प्रणाली (Indirect Taxation) में जीएसटी 2.0 को ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है। नए प्रावधानों के तहत अब जीएसटी की दो मुख्य दरें- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही होंगी और सिन गुड्स जैसे शराब, तंबाकू आदि हानिकारक चीजों पर 40 फीसदी का स्पेशल टैक्स स्लैब लागू होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने सितंबर में आयोजित बैठक में इनडायरेक्ट टैक्सेशल सिस्टम में बड़े बदलाव की घोषणा की थी। इसका मकसद टैक्स स्लैब को सरल बनाना, खपत को बढ़ावा देना और दरों को तर्कसंगत बनाना था।

IMG 20250904 WA0013paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

नए प्लान के तहत, सरकार ने जीएसटी के चार टैक्स स्लैब की जगह दो टैक्स स्लैब पेश किए हैं। इसके अलावा एक अतिरिक्त ‘sin tax’ ब्रैकेट भी है।

जरूरी वस्तुओं को अब 5 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में रखा गया है। जबकि अधितर अन्य सामान और सर्विसेज को 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है। वहीं लग्जरी और सिन गुड्स जैसे तंबाकू, शराब, सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग को स्पेशल 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया है।

IMG 20240904 WA0139

22 सितंबर से क्या-क्या हो जाएगा सस्ता?

उपभोक्ताओं को 22 सितंबर से जरूरत की वस्तुओं के सस्ता होने की उम्मीद है क्योंकि एफएमसीजी (FMCG) से ऑटो तक कई सेक्टर्स ने पहले ही घोषणा की है कि वे कम GST का सीधा फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे।

IMG 20250821 WA0010

रोजमर्रा की जरूरत की चीजें: कई घरेलू उत्पाद जिन पर अभी 12% टैक्स लगता है, उन्हें 5% स्लैब लाया गया है। देखें पूरी लिस्ट

-टूथपेस्ट, साबुन और शैंपू
-बिस्किट, स्नैक और जूस जैसे पैकेज्ड फूड
-घी, मक्खन, बटन और कंडेन्स्ड मिल्क जैसे डेयरी आइटम
-साइकल और स्टेशनरी आइटम
-किफायती कपड़े और फुटवियर

मध्यम वर्ग के घरों के लिए, रोजमर्रा के इस्तेमाल पर मिलने वाली थोड़ी भी छूट से महीने में कुल बचत काफी बढ़ सकती है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

इसके अलावा घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स भी सस्ते हो जाएंगे। जिन आइटम्स पर अभी 28% टैक्स लगता है, उन्हें 18% स्लैब में लाया गया है। जिससे ये 7-8% तक सस्ते हो सकते हैं। इनमें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और डिशवॉशर शामिल हैं।

IMG 20250204 WA0010

GST 2.0 लागू होने के साथ ही बड़े स्क्रीन वाले टीवी भी सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन और घर का निर्माण करने में जरूरी सीमेंट पर भी जीएसटी कम कर दिया गया है।

सबसे खास बात है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को जीएसटी सुधार लागू होने से बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। 1200cc से कम इंजन क्षमता के साथ आने वाली छोटी कारों पर अब 28 की जगह 18 फीसदी टैक्स लगेगा। टू-व्हीलर्स भी जीएसटी कट से सस्ते होंगे और इससे भारत के मोबिलिटी सेक्टर में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। वहीं लग्जरी कारों और SUVs पर अब पहले से ज्यादा टैक्स लगेगा लेकिन Cess हटने से इन कारों को भी पहले से कम दाम पर खरीदा जा सकेगा।

IMG 20241218 WA0041

छोटी कारों और दोपहिया वाहनों पर कम टैक्स से इस सेक्टर में मांग फिर से बढ़ सकती है, जिसने हाल के समय में उतार-चढ़ाव देखा है। ऑटो कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स, नेक्सॉन को इससे फायदा होने की उम्मीद है।

IMG 20250728 WA0000

22 सितंबर से क्या-क्या हो जाएगा महंगा?

गौर करने वाली बात है कि जीएसटी 2.0 आने से सब कुछ सस्ता नहीं होगा। सरकार ने कुछ सामानों पर स्पेशल टैक्स स्लैब लगाया है और इन पर 40 प्रतिशत ‘sin tax’ लगेगा।

-तम्बाकू उत्पाद, शराब और पान मसाला।

-ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म।

-पेट्रोलियम उत्पाद फिलहाल GST के दायरे में नहीं हैं, इसका मतलब ईंधन की कीमतों में राहत नहीं होगी।

-हीरे और कीमती पत्थरों जैसी लक्ज़री चीजें भी हाई टैक्स दर के दायरे में होंगी।

IMG 20230818 WA0018 02