समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

Post Office Small Saving Scheme में करें पैसा जमा, केवल इतने कम समय में सरकार करेंगी पैसा डबल

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

Post Office Small Saving Scheme में सरकार के द्वारा ग्राहकों को बेहतर ब्याज दिया जा रहा है. सरकार के द्वारा पोस्टल बैंक को एक तरफ जहां अपग्रेड करके कॉमर्शियल बैंकों की श्रेणी में खड़ा किया जा रहा है. पोस्ट ऑफिस में कई ऐसे बेहतरीन प्लान हैं जो आपको सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर ब्याज दे सकते हैं. वर्तमान परिवेश में एक तरफ जहां बदलते वक्त में लोग शेयर मार्केट (Share Market), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) , गोल्ड-सिल्वर जैसे निवेश के विकल्प हैं. वहीं वहीं पोस्ट ऑफिस की ये योजना सरकार के लिए भरोसे के साथ सुरक्षित निवेश है. ऐसी एक स्माल सेविंग स्कीम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा इस स्कीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. इससे ग्राहकों को ज्यादा मुनाफा होने की संभावना है.

स्कीम के ब्याज दरों में हुई बढ़ोत्तरी

केंद्र सरकार के द्वारा किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की गयी है. इस बदलाव के बाद लोगों के पैसे डबल करने की अवधि कम हो जाएगी. पहले इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहकों को 6.9 फीसदी ब्याज मिलता था. वहीं अब ब्याज दर बढ़कर 7 फीसदी हो गया है. सरकार के द्वारा बढ़ायी गयी ये दर अक्टूबर के महीने से लागू होगी. इस स्कीम को किसी भी पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता है.

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

123 महीने में पैसा होगा डबल

Kisan Vikas Patra में निवेश करने वाले ग्राहकों को नए ब्याज दर के मुताबिक पैसा दोगुना करने के लिए कम से कम 123 महीने का इंतजार करना होगा. वहीं पहले के ब्याज दर के मुताबिक पैसा डबल होने में 124 महीने का वक्त लगता है. ऐसे में निवेशक को पैसे दोगुना करने के लिए एक महीने कम का इंतजार करना पड़ेगा. इस स्कीम में निवेश आप अपने बच्चों के नाम से ज्वाइंट अकाउंट बनाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए उनकी उम्र 10 वर्ष से उपर होनी चाहिए. इसके अलावे 18 वर्ष से उपर का कोई भी व्यक्ति ज्वाइंट या सिंगल अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आप कम से कम एक हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. हालांकि बड़ी बात ये है कि निवेश पर ग्राहक को किसी तरह का टैक्स में फायदा नहीं मिलेगा. इसके साथ ही, मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि अगर टैक्स स्लैब में आती है तो भी इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में फायदा नहीं मिलेगा.

FB IMG 1697704351245

किसान विकास पत्र क्या है :

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक सरकारी निवेश योजना है जो भारत सरकार द्वारा प्रबंधित की जाती है. इस योजना के तहत व्यक्तियों को एक निश्चित अवधि के लिए धन निवेश करने का अवसर प्रदान किया जाता है, और अवधि के समापन पर मूल राशि दोगुनी हो जाती है. किसान विकास पत्र एक विश्वसनीय निवेश विकल्प है जो व्यक्तियों को धन निवेश करने और उनके लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने का मौका देता है. तो यह एक ऐसी योजना है जो व्यक्तियों को अपने पैसों को सुरक्षित रूप से निवेश करने के लिए उत्साहित करती है.

IMG 20230728 WA0094 01

कुछ महत्वपूर्ण बिंदुएं Kisan Vikas Patra के बारे में हैं:

निवेश की अवधि: इस योजना की अवधि 2.5 साल (30 महीने) होती है.

निवेश राशि: किसान विकास पत्र में न्यूनतम निवेश राशि को निर्धारित किया जाता है, जो विभिन्न समयों पर बदल सकती है.

ब्याज दर: ब्याज दरें विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग हो सकती हैं और इसे सरकार निर्धारित करती है.

टैक्स: Kisan Vikas Patra के लाभ का ब्याज कर योजना के अनुसार व्यक्त किया जाता है.

पासबुक: निवेशक को एक पासबुक प्रदान किया जाता है, जिसमें उनके निवेश की जानकारी उपलब्ध होती है.

निवेश पूरा होने पर राशि का लाभ: निवेशक निवेश की अवधि के समापन पर मूल राशि का दोगुना लाभ प्राप्त करता है.

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

Samastipur Town 01

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150