लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नए साल के बाद पहली बार पटना पहुंचे. रविवार सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद चिराग पासवान राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और बिहार सरकार में मंत्री संजय पासवान भी मौजूद रहे.
पटना पहुंचने पर चिराग पासवान ने बिहार की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह वर्ष राज्य के लिए खुशहाली और विकास लेकर आए. चिराग ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब पार्टी आभार यात्रा पर निकलेगी. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. साथ ही 15 जनवरी को पार्टी कार्यालय में दही-चूड़ा का आयोजन भी किया जाएगा.
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष पिछले कई सालों से झूठ और भ्रम फैलाकर डराने की राजनीति कर रहा है. CAA को नागरिकता छीनने वाला कानून बताया गया और मुसलमानों के बीच डर का माहौल बनाया गया. SIR जैसे मुद्दों पर भी बिना तथ्य के विरोध किया गया और वोट चोरी जैसी बातें फैलाई गईं. चिराग ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे 15 दिन तक बिहार में घूमकर गलत माहौल बनाते रहे. विरोध की प्रक्रिया को नहीं अपनाया, सिर्फ लोगों को भ्रमित किया. लेकिन बिहार की जनता ने एकतरफा फैसला देकर सबको जवाब दे दिया.
मनरेगा पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गई. बिचौलियों ने पैसे खाए और गरीबों को कोई फायदा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने इन खामियों को दूर करने की कोशिश की तो कांग्रेस और विपक्ष को परेशानी होने लगी.
विभा-जी-रीम-जी योजना को लेकर चिराग ने कहा कि कांग्रेस बापू के नाम की आड़ में राजनीति कर रही है. उन्हें राम नाम से हमेशा परेशानी रही है. बापू के सबसे प्रिय नामों में राम शामिल था, लेकिन कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर पा रही.
चिराग पासवान ने कहा कि बंगाल और असम में NDA की सरकार बनेगी. तमिलनाडु में भी NDA मजबूत स्थिति में है. LJP (रामविलास) इन राज्यों में एक्टिव भूमिका निभाएगी. कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला डेढ़ महीने में होगा. सांसद फंड को लेकर उन्होंने कहा कि वे रिपोर्ट नहीं, परफॉरमेंस पर विश्वास करते हैं. वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले सवाल उठाना जल्दबाजी है. अंत में चिराग ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष सदन और जनता दोनों से गायब रहते हैं. आने वाले समय में राजद का नामोनिशान मिट जाएगा.
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…