मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की पहले चरण की यात्रा 16 जनवरी को पश्चिमी चंपारण से शुरू होगी और 24 जनवरी को वैशाली में समाप्त होगी। इस क्रम में मुख्यमंत्री 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी व शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सीवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में होंगे।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने सभी विभागों को अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव. सचिवों के साथ-साथ सभी प्रभारी सचिव, डीजीपी, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है। चौधरी ने अपने पत्र के साथ समीक्षा बैठक को लेकर विस्तृत विवरण भी साझा किया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जिलों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यात्रा के क्रम में प्रगति यात्रा और सात निश्चय योजना से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ जिलों की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा जिले की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। समृद्धि यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे।
इसके साथ ही जिलास्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी, जिसमें विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि योजनाओं के स्थल निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे। किसी अपरिहार्य स्थिति में विभाग के दूसरे वरीयतम पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…