नए साल पर अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंचे सीएम नीतीश, कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को नए साल पर अचानक पटना स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उन्होने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का हाल जाना और उन्हें नए साल की बधाई दी। सीएम के अप्रत्याशित दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हलचल तेज हो गई। कार्यालय पहुंचते ही नीतीश अपने चैंबर में गए। जहां पार्टी संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली।
इस दौरान नीतीश कुमार के साथ जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यालय का निरीक्षण किया। नए साल में नीतीश कुमार के अचानक पार्टी ऑफिस पहुंचने से कार्यकर्ता भी उत्साहित और सक्रिय नजर आए। मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मिले, नव वर्ष और शुभकामनाएं दीं।

पटना में भीषण ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वे लगातार विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कामकाज का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले सीएम नीतीश ने कुम्हारार पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कुम्हरार पार्क परिसर को बेहतर ढंग से विकसित करने के लिये भारत सरकार को पत्र लिखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।






