Bihar

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को झटका! पटना में पुलिस–अपराधी मुठभेड़, कुख्यात बदमाश परमानंद यादव घायल; 9 एमएम पिस्टल बरामद

पटना–गया–डोभी सड़क मार्ग (एनएच-83) पर गुरुवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान लालाबीगहा थाना क्षेत्र के पास हुई गोलीबारी में एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान झारखंड के लातेहार जिले के निवासी परमानंद यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल (एसडीएच) में भर्ती कराया है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह मसौढ़ी थाना पुलिस एनएच-83 पर गश्त और वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल अपराधी को तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

सिटी एसपी ने बताया कि घायल परमानंद यादव का संबंध कुख्यात राहुल सिंह गिरोह से है, जबकि राहुल सिंह का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार परमानंद यादव एक शातिर अपराधी है, जो दर्जनों हत्या, लूट और अन्य संगीन मामलों में वांछित रहा है। वह पहले विदेश यात्रा भी कर चुका है, जिससे उसके अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संपर्कों की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि गुरुवार सुबह पटना के बेउर इलाके में कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। उसी कार्रवाई के दौरान परमानंद यादव जहानाबाद की ओर भागने में सफल हो गया था। इसकी सूचना मसौढ़ी थाना को दी गई थी, जिसके बाद एनएच पर सघन वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान लालाबीगहा के पास पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता मिली।फिलहाल पुलिस घायल बदमाश के आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Avinash Roy

Recent Posts

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

48 मिनट ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

1 घंटा ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

10 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

11 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

11 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

12 घंटे ago