Bihar

बरौली में निगरानी की टीम का छापा, 6500 रुपये रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

गोपालगंज के बिरौली प्रखंड कार्यालय स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंचल के राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को 6,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम ने यह कार्रवाई दाखिल-खारिज के नाम पर की जा रही अवैध वसूली की शिकायत के आधार पर की। गिरफ्तार अधिकारी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, बघेजी गांव निवासी अमरेंद्र साह से 9.30 डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज के लिए राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा 6,500 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। इससे आहत होकर अमरेंद्र साह ने इसकी लिखित शिकायत निगरानी विभाग से की थी। शिकायत की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही राजस्व अधिकारी ने अपने चेंबर में रिश्वत की रकम ली, टीम ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य ग्रामीण ने भी निगरानी टीम के समक्ष आरोप लगाया कि उससे भी दाखिल-खारिज कराने के लिए 8000 रुपये की मांग की गई थी।

इस बयान के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी नागेंद्र कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। टीम में डीएसपी अमरेंद्र पांडेय, इंस्पेक्टर संतोष दुबे, मनोज पासवान, अभिषेक कुमार और कुंदन कुमार शामिल थे। निगरानी की इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

5 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

6 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

7 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

7 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

7 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

8 घंटे ago