समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अब चलते-फिरते फाइव स्टार होटल से घूमें बिहार, एयरक्राफ्ट जैसा केबिन; बेडरूम-किचन-बाथरूम सहित 24 घंटे फ्री वाई-फाई

IMG 20260121 WA0021

अगर आप बिहार को लग्जरी स्टाइल में एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार पर्यटन विभाग ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो लग्जरी कैरावैन बसों की शुरुआत कर दी है. इन बसों को शुक्रवार को पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मंत्री खुद भी कैरावैन में सवार होकर सफर करते नजर आए.

चलता-फिरता फाइव स्टार होटल

ये कैरावैन बस किसी होटल से कम नहीं हैं. बस के अंदर बेडरूम, बाथरूम, किचन, ड्रेसिंग एरिया जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. पूरी बस एयर कंडीशन्ड है और 24 घंटे वाई-फाई की सुविधा दी गई है. सिक्योरिटी के लिए बस में 6 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं.

IMG 20260121 WA0006paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

दो बसों पर खर्च हुए 2.18 करोड़

दोनों कैरावैन बसों की कुल लागत करीब 2 करोड़ 18 लाख रुपये है. इन्हें ऑल इंडिया परमिट मिल चुका है, यानी देश के किसी भी पर्यटन स्थल की यात्रा इन बसों से की जा सकती है. बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है.

IMG 20240904 WA0139

बिहार ही नहीं, देश के कोने-कोने तक कर सकेंगे सैर

इन कैरावैन बसों के जरिए पर्यटक पटना, गया, राजगीर, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, बांका, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व समेत बिहार और देश के कई प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर कर सकेंगे.

ऑटोमेटेड लग्जरी सीट्स और बेडरूम

कैरावैन में 4 ऑटोमेटेड रिक्लाइनर सीट, 3 सीटर सोफा और 4 स्लीपर बर्थ दिए गए हैं. सीटें 360 डिग्री घूम सकती हैं और हर सीट के साथ मोटराइज्ड पर्दे, स्नैक टेबल और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट मौजूद हैं. बेडरूम में ऑर्थोपेडिक मैट्रेस लगाए गए हैं, जो कमर और सर्वाइकल के मरीजों के लिए आरामदायक हैं.

IMG 20250821 WA0010

स्मार्ट टीवी से लेकर एयरक्राफ्ट जैसा स्टोरेज

बस में 43 इंच का स्मार्ट टीवी लगाया गया है. हर स्लीपर बर्थ में अलग टीवी दिया गया है. सामान रखने के लिए एयरक्राफ्ट जैसे ओवरहेड केबिन और सोफे के नीचे स्टोरेज स्पेस मौजूद है. इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा भी दी गई है.

किचन में घर जैसी सुविधाएं

कैरावैन के किचन में इंडक्शन चूल्हा, फ्रिज, माइक्रोवेव और वाटर कूलर मौजूद है. बर्तन धोने के लिए वॉश बेसिन और स्टोरेज कंपार्टमेंट भी बनाए गए हैं, जिससे सफर के दौरान होटल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

FB ADD scaled

बाथरूम और ड्रेसिंग एरिया

बस में मरीन टॉयलेट, शॉवर एरिया, गर्म-ठंडे पानी की सुविधा दी गई है. बेडरूम में ड्रेसिंग एरिया और बड़ा आइना लगाया गया है, जहां आराम से तैयार हुआ जा सकता है.

जानिए किराया कितना है

75 रुपया प्रति किलोमीटर

न्यूनतम 250 किलोमीटर प्रतिदिन

किराया पर 5% जीएसटी अतिरिक्त

पटना में 12 घंटे और 75 किमी के लिए ₹11,000

एक दिन की बुकिंग करीब ₹20,000

IMG 20250204 WA0010

ऐसे करें बुकिंग

ऑनलाइन बुकिंग: बिहार टूरिज्म की वेबसाइट

ऑफलाइन बुकिंग: सिख हेरिटेज भवन, दरोगा राय पथ और कौटिल्य विहार काउंटर

मोबाइल नंबर: 8544418209

बिहार टूरिज्म की ये लग्जरी कैरावैन बसें अब सफर को आरामदायक, सुरक्षित और शाही अनुभव में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आप बुक कर यात्रा कर सकते हैं.

IMG 20241218 WA0041file 00000000201c7207a5243d349b920613