बिहार पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति: अब ऑनलाइन करना होगा आवेदन, गृह विभाग ने लॉन्च किया पोर्टल
बिहार पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था अब ऑनलाइन कर दी गई है। गृह विभाग ने अनुकंपा आधारित नियुक्ति को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अनुकंपा पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। अब मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा। इसके साथ ही आवेदन की निगरानी की सुविधा पोर्टल पर रहेगी।
जानकारी के अनुसार, आवेदक को पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के साथ पोर्टल पर निबंधन कराना होगा। इसके बाद दस्तावेजों को अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी। आवेदक को मूल मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही मूल आवासीय, आय, जाति व शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।

