समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMG 20260121 WA0021

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को राज्य में मौसम सामान्य से थोड़ा ठंडा रहने की संभावना है. कई जिलों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे विजीबीलीटि कम होगी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी. सुबह के समय कोहरा ज्यादा घना रह सकता है. कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने की संभावना है. जिससे ठंड थोड़ी कम महसूस होगी.

IMG 20260121 WA0006paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

8 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है रात का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि रात का न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस कारण दिन का मौसम कुछ हद तक सुहावना और आरामदायक रह सकता है.

IMG 20240904 WA0139

इस दिन से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

इधर, पश्चिमी विक्षोभ के 31 जनवरी से एक्टिव होने की संभावना जताई गई है. इसके असर से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है. इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है. इससे ठंड और कोहरे का असर थोड़ा और बढ़ सकता है.

IMG 20250821 WA0010

कुछ जिलों में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

हालांकि मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिहार में भारी बारिश की संभावना कम है. कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इससे सुबह और शाम का मौसम और ठंडा महसूस हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर सुबह और शाम के समय वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. कोहरे के कारण सड़क पर विजीबीलीटि कम हो सकती है.

धूप निकलने पर दिन में राहत मिलेगी. लेकिन सुबह-शाम ठंड और कोहरा बना रहेगा. ऐसे में गर्म कपड़े पहनकर निकलने और सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई है.

FB ADD scaledIMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041file 00000000201c7207a5243d349b920613