बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश कांग्रेस में टूट और विधायकों के पाला बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई। बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बिहार कांग्रेस में चल रही अंदरूनी खींचतान पर लगाम लगाने की कोशिश की गई। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि बिहार कांग्रेस के नेताओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्हें जमीन पर उतरकर मेहनत करनी पड़ेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर स्थानीय नेता अपना काम सही तरीके से करेंगे, तो जहां भी जरूरत होगी वे खुद मौजूद रहेंगे, लेकिन सिर्फ उनके अकेले प्रयास से पार्टी को मजबूत नहीं किया जा सकता। संगठन की मजबूती के लिए सभी नेताओं को अपनी भूमिका निभानी होगी। बैठक में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सिर्फ जिम्मेदारी सौंप देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि जवाबदेही भी तय करनी होगी। वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से अलग होकर स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने की राय रखी।
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की मौजूदा कमजोरी के लिए उन नेताओं की जवाबदेही तय होनी चाहिए, जो संगठन का संचालन कर रहे हैं। बैठक में शामिल कई वरिष्ठ नेताओं और सदस्यों ने संगठनात्मक ढांचे को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं हुआ है, जिसका नुकसान पार्टी को चुनाव में उठाना पड़ा। अन्य सदस्यों ने सुझाव दिया कि प्रदेश कमेटी का तत्काल गठन किया जाए और वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को संगठन में नजरअंदाज न किया जाए। संगठन को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव का लाभ उठाया जाना चाहिए। बैठक में विधायक दल के नेता को लेकर भी चर्चा हुई।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…