बिहार में अब नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी! डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने लॉन्च किया सिटीजन सर्विस पोर्टल

बिहार पुलिस ने सिटीजन CCTNS पोर्टल का लॉन्च किया है, जिसे अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली (Crime-Criminal Tracking Network and Systems) यानी CCTNS कहते हैं. जिसका बिहार के गृह मंत्री (Home Minister) सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने इसका शुभारंभ किया. इसके तहत नागरिकों को बेहतर और ऑनलाइन पुलिस सेवाएं मुहैया करने के लिए तैयार किया गया है.
बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी (Home Minister Samrat Choudhary) ने कहा कि सीसीटीएनएस (CCTNS) नागरिक सेवा पोर्टल है. यह पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे नागरिकों को पुलिस से जुड़ी कई सेवाएं डिजिटल माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है. इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक बिना थाना गए कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे और इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस और पब्लिक के बीच इस तालमेल बनेगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में पुलिसिंग को ई-गवर्नेंस के जरिए से नागरिकों के लिए अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह पोर्टल आम जनता को पुलिस से संबंधित कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन मंच प्रदान करता है, जिससे उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी.

क्या है बिहार सिटीजन CCTNS पोर्टल?
चलिए अब जानते हैं कि बिहार सिटीजन CCTNS पोर्टल क्या है? दरअसल, बिहार पुलिस का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है बिहार सिटीजन CCTNS पोर्टल. यह पोर्टल घरेलू सहायक सत्यापन, किरायेदार का सत्यापन, खोए/पाए गए सामान की रिपोर्ट और ई-शिकायत दर्ज कराने जैसी कई पुलिस सेवाएं घर बैठे हासिल करने की सेवा प्रदान करता है.





