समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

आय से 1.46 करोड़ ज्यादा संपत्ति के आरोप में जूनियर इंजीनियर के 4 ठिकानों पर छापेमारी, बहन ने ही की थी शिकायत

IMG 20250923 WA0025

दरभंगा जिले में आय से अधिक संपत्ति के मामले में योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर अंसारुल हक के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. निगरानी विभाग की टीम ने एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें दरभंगा स्थित उनका कार्यालय, शहर के भिगो मोहल्ले में उनके दो आवास और मधुबनी जिले के हरिराम गांव में स्थित उनका पैतृक घर शामिल है. छापेमारी निगरानी विभाग की विशेष अदालत के आदेश पर की गई.

बुधवार सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई कई घंटों तक चली. निगरानी विभाग की टीम ने सभी ठिकानों पर गहन तलाशी ली. हालांकि, दरभंगा स्थित कार्यालय से कोई खास आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. लेकिन अन्य तीन स्थानों से कुछ दस्तावेज और एक कंप्यूटर जब्त किया गया, जिसे टीम अपने साथ ले गई.

IMG 20251018 WA0034paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

शिकायत के बाद खुला आय से अधिक संपत्ति का मामला

निगरानी विभाग के डीएसपी शशि शेखर चौधरी ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अंसारुल हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत निगरानी विभाग में दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत खुद उनकी एक बहन द्वारा की गई थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने मामले की जांच शुरू की.

IMG 20240904 WA0139

जांच के दौरान सामने आया कि जूनियर इंजीनियर अंसारुल हक के पास उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक संपत्ति है. निगरानी जांच में करीब 1 करोड़ 46 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्ति होने के प्रमाण मिले, जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई.

IMG 20250821 WA0010

छापेमारी जारी, बरामदगी का इंतजार

डीएसपी शशि शेखर चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कार्यालय से कुछ भी जब्त नहीं किया गया है, जबकि अन्य तीन ठिकानों से जो दस्तावेज और सामान मिले हैं, उनकी विस्तृत जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. सभी जब्त सामग्री की जांच की जा रही है.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

निगरानी विभाग का कहना है कि दस्तावेजों और कंप्यूटर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले को आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मानते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. छापेमारी के बाद से विभागीय हलकों में भी इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02