हिजाब प्रकरण पर बोले बिहार के राज्यपाल: नीतीश कुमार पिता समान, इसे विवाद कहना दुखद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से एक महिला डॉक्टर के हिजाब को हटाने के कथित वीडियो पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज्यपाल ने इस पूरे मामले को ‘विवाद’ मानने से इनकार करते हुए इसे मुख्यमंत्री का पितृवत स्नेह करार दिया।
क्या था मामला?
बीते 15 दिसंबर को आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए एक राजकीय समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र लेने आई डॉ. नुसरत परवीन के सिर से हिजाब हटाते या उसे पीछे खींचते नजर आए। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सहित विपक्षी दलों ने इस वीडियो को मुद्दा बनाकर इसे धार्मिक भावनाओं और महिला सम्मान से जोड़ दिया, जिसकी चर्चा जम्मू-कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक होने लगी।

बाप-बेटी जैसा रिश्ता
विपक्ष के आरोपों पर राज्यपाल ने कहा कि इसे राजनीतिक चश्मे से देखना गलत है। राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि वो किसी का पक्ष नहीं ले रहे, बल्कि वास्तविकता बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री राज्य की सभी बेटियों को अपनी संतान की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा कि एक पिता और बेटी के बीच इस तरह के सहज व्यवहार को ‘विवाद’ की संज्ञा देना बेहद दुखद और अनुचित है।

विवाद की जगह अपनी नौकरी पर ध्यान दें
राज्यपाल ने डॉ. नुसरत परवीन को सलाह दी कि वे किसी भी विवाद पर ध्यान दिए बिना अपनी नौकरी पर ध्यान दें और तुरंत कार्यभार संभालें। राज्यपाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संकेत दिया कि विपक्षी दल एक सामान्य घटना को अनावश्यक तूल देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।





