बिहार के जितेद्र साह के साथ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब अचानक उनके खाते में 600 करोड़ रुपए आ गए। पेशे से हवलाई जितेंद्र बक्सर जिले के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के निवासी हैं। रोजमर्रा के खर्चे के लिए पैसे निकालने जब वे ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे तो पासबुक अपडेट के दौरान उनके खाते में 600 करोड़ रुपए बैलेंस दिखा। जबकि इससे पहले उनके अकाउंट में सिर्फ 478 रुपए थे। इतनी बड़ी रकम देख वे भी दंग रह गए।
हालांकि जिसके बाद उनके अकाउंट से पैसे नहीं निकल रहे हैं। खाते ब्लॉक कर दिया गया है। जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हलवाई जितेंद्र साह का फिनो बैंक में खाता है। जिसके बाद उन्होने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जितेंद्र साह का कहना है कि उनका एक-दो बैंक में खाता है, लेकिन उसमें कुछ नहीं है। फिनो बैंक वाले अकाउंट में कुछ रुपए थे। लेकिन अब 100, 200 रुपए भी नहीं निकल रहे हैं।
वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि यह मामला तकनीकी गड़बड़ी, बैंकिंग त्रुटि, या किसी साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है। खाताधारक को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साइबर थाना भेजा गया है, जहां बैंक अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है कि यह रकम कहां से और किस प्रक्रिया के अंतर्गत खाते में पहुंची।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…