बिहार में पकड़ाया एक और घूसखोर राजस्व कर्मचारी, जमीन परिमार्जन के लिए 2.50 लाख रुपये

पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बिहार के किशनगंज जिले में बड़ी कार्रवाई की है। सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को मंगलवार सुबह 2 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी किशनगंज शहर के ब्लॉक ऑफिस गेट के पास स्थित अभिषेक होटल के पास हुई। इस खबर से प्रखंड कार्यालय और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, खगड़ा वार्ड नंबर-22 निवासी ओवेस अंसारी ने 30 नवंबर को पटना स्थित निगरानी ब्यूरो मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी जमीन के परिमार्जन कार्य के लिए राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान ने उनसे 2 लाख 70 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। ओवेस अंसारी ने बताया कि रिश्वत के बिना उनका काम नहीं हो रहा था और कर्मचारी लगातार दबाव बना रहा था।

7 सदस्यीय टीम ने ट्रैप की बनाई योजना
शिकायत मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने मामले का त्वरित सत्यापन कराया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद निगरानी थाना में कांड संख्या 103/2025 दर्ज किया गया। पटना से डीएसपी विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम किशनगंज पहुंची और शिकायतकर्ता ओवेस अंसारी से संपर्क कर ट्रैप की योजना बनाई।

निगरानी टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
मंगलवार सुबह तय योजना के मुताबिक, ओवेस अंसारी अभिषेक होटल के पास राजदीप पासवान से मिले और पहले से चिह्नित 2 लाख 50 हजार रुपए नगद सौंपे। जैसे ही राजदीप ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे धर दबोचा। टीम ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली और पूछताछ के बाद राजदीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी डीएसपी विनोद कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे पटना ले जाया जा रहा है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी से किशनगंज जिले के राजस्व विभाग में गहमागहमी है। आम लोगों ने निगरानी ब्यूरो की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।




