Bihar

बिहार: दरोगा जी चाय की दुकान पर ले रहे थे घूस! तभी निगरानी ने बिछा दिया जाल, 40 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा गये

बिहार में सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र से बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिसवन थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह को निगरानी विभाग की टीम ने 40 हजार रुपए कैश रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मामले की जानकारी देते हुए निगरानी धावा दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों निशा कुमारी और राजीव कुमार शाही के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामला थाना कांड संख्या 309/2025 के तहत दर्ज हुआ, जिसकी अनुसंधान की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह को सौंपी गई थी।

आरोप है कि अनुसंधान के दौरान SI कन्हैया सिंह ने केस से एक व्यक्ति का नाम हटाने के एवज में रिश्वत की मांग की। पीड़ित पक्ष के सुनील कुमार से 40 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। रिश्वत की मांग से परेशान होकर सुनील कुमार ने 18 दिसंबर को निगरानी विभाग में इसकी लिखित शिकायत दी।

SI कन्हैया सिंह ने पीड़ित से 40 हजार रुपए नगद बतौर रिश्वत ली

शिकायत की जांच के बाद निगरानी विभाग ने मामले को सही पाते हुए निगरानी कांड संख्या 117/25 दर्ज किया और विप्लव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पूर्व नियोजित योजना के तहत मंगलवार को निगरानी की टीम सिसवन पहुंची। तय स्थान के अनुसार महाराणा प्रताप चौक स्थित पप्पू चाय दुकान पर जैसे ही SI कन्हैया सिंह ने पीड़ित से 40 हजार रुपए नगद बतौर रिश्वत ली, वैसे ही निगरानी टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पटना ले जाया जाएगा

गिरफ्तारी के बाद आरोपी दरोगा को सिसवन थाना लाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद SI कन्हैया सिंह को पटना ले जाया जाएगा, जहां आगे की पूछताछ और कार्रवाई होगी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है। वहीं पुलिस विभाग की छवि को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Avinash Roy

Recent Posts

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

32 मिनट ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

11 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

12 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

13 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

13 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

14 घंटे ago