समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

विधानसभा में मां-बेटा, बेटी-मां की कमाल सीटिंग! एक फोटो में दिखा HAM, RLM और JDU का परिवारवाद

IMG 20250923 WA0025

बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन एक ऐसा मौका आया जब सदन से लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर एक ही फ्रेम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का परिवारवाद कैद हो गया। विधानसभा में नए विधायकों और मंत्रियों के बैठने की ऐसी व्यवस्था की गई थी कि जीतनराम मांझी की समधन ज्योति मांझी और पतोहू यानी ज्योति मांझी की बेटी दीपा मांझी एक ही लाइन में अगल-बगल बैठी दिखीं। उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता से दो लाइन आगे उनके मंत्री बेटे दीपक प्रकाश बैठे थे। स्नेहलता की दाहिनी ओर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और लोजपा सांसद वीणा सिंह की बेटी कोमल सिंह भी दिख गईं।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद सदन में सभी दलों के नेता स्वागत में अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान रालोमो की सासाराम से विधायक स्नेहलता की बारी आई तो लाइव प्रसारण के फ्रेम में उनके सामने ही बैठे बेटे दीपक प्रकाश दिख गए, जो अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं, लेकिन मंत्री होने के नाते वहां मौजूद थे।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

उन दोनों के बीच वाली लाइन में जीतनराम मांझी की बहू और मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी अपनी मां ज्योति मांझी के साथ बैठी थीं। हम के टिकट पर ज्योति बाराचट्टी से तीसरी और दीपा इमामगंज से दूसरी बार जीती हैं। स्नेहलता की दाहिनी तरफ जेडीयू की गायघाट विधायक कोमल सिंह भी नजर आ गईं, जिनके पिता दिनेश सिंह जेडीयू के विधान पार्षद और मां वीणा सिंह वैशाली से लोजपा की सांसद हैं।

IMG 20240904 WA0139

याद दिला दें कि बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के परिजनों की जीत और हार दोनों बड़ी संख्या में हुई है। इनमें कुछ ऐसे हैं जो अब कई दफा चुनाव जीतकर खुद स्थापित हो चुके हैं। ऐसे नेताओं में सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव, नीतीश मिश्रा, नितिन नबीन, संजीव चौरसिया, विभा देवी, श्रेयसी सिंह, चेतन आनंद, रमा निषाद, सुजीत सिंह, सुधांशु शेखर, कोमल सिंह, ओसामा शहाब, राहुल शर्मा, ऋतुराज, समृद्ध वर्मा आदि की जीत हुई है। हारने वालों में तेज प्रताप यादव, संजीव सिंह, वीणा देवी, अजीत सिंह, राहुल तिवारी, शिवानी शुक्ला, जागृति ठाकुर, सुशील कुमार, लता सिंह, फराज फातमी, शाहनवाज आलम, सरफराज आलम जैसे कई नाम शामिल हैं।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02