समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 13 जिलों के DM ट्रांसफर; श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय की कमान

IMG 20250923 WA0025

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने सोमवार को 13 जिलों में नये डीएम की तैनाती की है। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय, मधेपुरा के डीएम तरणजोत सिंह को पश्चिम चंपारण (बेतिया), शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को सीवान, अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का जिलाधिकारी बनाया है।

बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी को शिवहर डीएम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण (छपरा), खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक विनोद दूहन को अररिया, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा, उद्योग विभाग तकनीकी विकास के निदेशक शेखर आनंद को शेखपुरा, ऊर्जा विभाग की ओएसडी अमृता बैंस को अरवल, प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला को बक्सर और कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह को कैमूर (भभुआ) का डीएम बनाया गया है।

IMG 20251018 WA0034paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इसके अलावा चार आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन एमडी का अतिरिक्त प्रभार पूर्ववत बना रहेगा। उनकी जगह पर पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

IMG 20240904 WA0139

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को ग्रामीण कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। हालांकि वे सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त, खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव सह खान आयुक्त, बिहार राज्य खनिज विकास निगम के एमडी और बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे।

IMG 20250821 WA0010

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सरवणन एम को पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। योजना एवं विकास विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार को अपने कार्यों के अलावा एससी-एसटी कल्याण विभाग के प्रधान सचिव, महादलित विकास मिशन के सीईओ और बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। पीएचईडी के सचिव पंकज कुमार पाल को पथ निर्माण विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaledIMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02