बिहार पुलिस के दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस सैलरी पैकेज बीमा लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 36 दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को लगभग 25 करोड़ 65 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी भी कारण से यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु होती है तो उनके आश्रितों को बीमा लाभ आसानी से मिल सके, इसके लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पीड़ित परिवार 9155550046 और 9155550047 पर कॉल कर बीमा लाभ से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा को इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि परिवार के सदस्य को खोना अत्यंत पीड़ादायक होता है, लेकिन यह आर्थिक सहायता कुछ राहत अवश्य देती है।
डीजीपी विनय कुमार ने जानकारी दी कि आत्महत्या करने वाले पुलिसकर्मी के आश्रितों को भी 20 लाख रुपए का बीमा लाभ दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 36 दिवंगत पुलिसकर्मियों में से अधिकांश की उम्र मात्र 30 से 32 वर्ष थी, जो अत्यंत दुखद है। इनमें से 22 पुलिसकर्मियों की मृत्यु गंभीर बीमारी के कारण हुई। पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है।
पुलिस लाइन में भोजन व्यवस्था को जीविका दीदी के सहयोग से बेहतर बनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पटना पुलिस लाइन से हो चुकी है और शीघ्र ही यह व्यवस्था सभी जिलों में लागू की जाएगी। साथ ही सभी पुलिस लाइनों में रेजिडेंशियल स्कूल स्थापित किए जाएंगे तथा पुलिस स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस भी जीविका दीदी के सहयोग से तैयार की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के बच्चों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है और दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवार पुलिस परिवार का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक सुब्रत कुमार स्वाय, गृह सचिव अरविंद चौधरी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार, एडीजी कुंदन कृष्णन, एडीजी कमल किशोर सिंह, सचिव संजय सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…