समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार 36 दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिली 25 करोड़ 65 लाख रुपए की बीमा राशि

IMG 20250923 WA0025

बिहार पुलिस के दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस सैलरी पैकेज बीमा लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 36 दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को लगभग 25 करोड़ 65 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी भी कारण से यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु होती है तो उनके आश्रितों को बीमा लाभ आसानी से मिल सके, इसके लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पीड़ित परिवार 9155550046 और 9155550047 पर कॉल कर बीमा लाभ से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा को इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि परिवार के सदस्य को खोना अत्यंत पीड़ादायक होता है, लेकिन यह आर्थिक सहायता कुछ राहत अवश्य देती है।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

डीजीपी विनय कुमार ने जानकारी दी कि आत्महत्या करने वाले पुलिसकर्मी के आश्रितों को भी 20 लाख रुपए का बीमा लाभ दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 36 दिवंगत पुलिसकर्मियों में से अधिकांश की उम्र मात्र 30 से 32 वर्ष थी, जो अत्यंत दुखद है। इनमें से 22 पुलिसकर्मियों की मृत्यु गंभीर बीमारी के कारण हुई। पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है।

IMG 20240904 WA0139

पुलिस लाइन में भोजन व्यवस्था को जीविका दीदी के सहयोग से बेहतर बनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पटना पुलिस लाइन से हो चुकी है और शीघ्र ही यह व्यवस्था सभी जिलों में लागू की जाएगी। साथ ही सभी पुलिस लाइनों में रेजिडेंशियल स्कूल स्थापित किए जाएंगे तथा पुलिस स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस भी जीविका दीदी के सहयोग से तैयार की जाएगी।

FB ADD scaled

कार्यक्रम के अंत में सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के बच्चों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है और दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवार पुलिस परिवार का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक सुब्रत कुमार स्वाय, गृह सचिव अरविंद चौधरी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार, एडीजी कुंदन कृष्णन, एडीजी कमल किशोर सिंह, सचिव संजय सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150