देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में बिहार टॉप पर, पटना 577 तो हाजीपुर का AQI पहुंचा 625

सर्दी का मौसम आते ही देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से गैस चैंबर बन चुकी है, जहां हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो गई है. दिल्ली की हवा में जहर का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार है. वहीं खराब हवा के मामले में बिहार ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है.
बिहार की राजधानी पटना और हाजीपुर की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली हो गई है. यहां वायु प्रदूषण ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. मंगलवार (9 दिसंबर) सुबह 7 बजे जारी आंकड़ों से पता चला कि देश के टॉप 10 वायु प्रदूषित शहरों में बिहार के दो शहर शामिल हैं. इनमें हाजीपुर टॉप पर बना हुआ है.

जहरीली हवा के मामले में पटना ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है. पटना का एक्यूआई 577 दर्ज हुआ तो वहीं हाजीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 625 तक पहुंच गया. जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं आज दिल्ली का AQI 247 के करीब है. हवा की गुणवत्ता चेक करने वाली एजेंसी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट के आसपास 334 AQI दर्ज किया गया, जिसे रेड अलर्ट माना जाता है. यह स्तर न केवल बीमार लोगों के लिए बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी गंभीर रूप से हानिकारक है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को कम से कम बाहर निकलने और मास्क पहनने की सलाह दी है.

वहीं पटना, आरा, बेगूसराय, भागलपुर, बिहारशरीफ, बक्सर, छपरा, हाजीपुर, मुंगेर, राजगीर की हवा को खराब श्रेणी में रखा गया है. मौसम विज्ञानी के अनुसार हवा में घनत्व बढ़ने और तापमान कम होने के कारण प्रदूषित हवा नीचे रह जाती है. ऐसे में वह धुंध की तरह दिखती है. कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर घटता-बढ़ता रहता है. मिट्टी ठोस नहीं होने के कारण हवा में धूलकण की मात्रा अधिक हो जाती है.





