समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

AC-किचन-ट्रीटेड वॉटर से लेकर हाई-क्वालिटी लाइटिंग तक, विधायकों के लिए बने नए 5-स्टार बंगले में क्या-क्या है खास

IMG 20250923 WA0025

18वीं बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले पटना में विधायकों और मंत्रियों के आवास को लेकर बड़ी तैयारी की गई है. 20 नवंबर को आयोजित शपथ समारोह के साथ ही नई सरकार का कार्यकाल शुरू होगा. लेकिन उससे पहले माननीयों के लिए तैयार किए गए 246 आधुनिक बंगलों की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है. ये बंगले न सिर्फ आकार-प्रकार में बड़े हैं, बल्कि 5-स्टार होटल जैसी सुविधाओं से भी पूरी तरह लैस हैं.

4300 स्क्वायर फीट का डुप्लेक्स, कीमत करीब एक करोड़

हर विधायक के लिए बनाए गए इन डुप्लेक्स बंगलों का कारपेट एरिया 4300 स्क्वायर फीट है. एक बंगले पर लगभग एक करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. यदि आम नागरिक इसी लोकेशन पर किराये पर रहना चाहे, तो न्यूनतम लागत 50 हजार रुपए महीने से कम नहीं होगी. सरकार ने इन आवासों को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ डिजाइन कराया है, जिसमें हर फ्लोर पर विशेष वास्तु और सुविधा का ध्यान रखा गया है.

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

मंत्रियों के लिए अलग से 20 सेट बंगले

विधायकों के लिए 246 बंगले तैयार किए गए हैं. जबकि सभी मंत्रियों के लिए 20 विशेष बंगले गर्दनीबाग क्षेत्र में अलग से बनाए गए हैं. इनमें तीन बंगले- ट्रांजिट 01, 02 और 03 रिजर्व रखे गए हैं ताकि इमरजेंसी में तुरंत आवास मुहैया कराया जा सके.

आर-ब्लॉक के आसपास बसा पूरा ‘विधायक नगर’

सभी बंगले पटना के आर-ब्लॉक और आसपास के इलाके में फैले हुए हैं. 158 बंगले सर्किट हाउस के पीछे बने हैं, जबकि बाकी परिसर बीजेपी कार्यालय और हाईकोर्ट के आसपास स्थित हैं. हर बंगले में खूबसूरत लाइटिंग, वृहद खिड़कियां, जालीदार खिड़कियां और आकर्षक इंटीरियर बनाए गए हैं.

IMG 20240904 WA0139

बंगले की संरचना, जानिए तीन मंजिलों की पूरी कहानी
  • ग्राउंड फ्लोर
  • गेस्ट रूम
  • ऑफिस रूम
  • पीए का रूम
  • डाइनिंग रूम
  • किचन + मिनी किचन
  • बड़ा हॉल
  • दो टॉयलेट और एक बाथरूम

यह फ्लोर मुख्य रूप से आने वाले लोगों के स्वागत और दफ्तरनुमा गतिविधियों के लिए डिजाइन किया गया है.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

फर्स्ट फ्लोर

  • दो बेडरूम
  • एक मास्टर बेडरूम
  • पूजा रूम
  • तीनों बेडरूम से जुड़ा ड्रेसिंग और बाथरूम
  • ओपन टेरेस
  • बालकनी
  • फैमिली लाउंज

सेकेंड फ्लोर

  • दो छोटे रूम
  • छोटा किचन
  • टॉयलेट और बाथरूम
  • छत पर दो पानी की टंकियां और लोहे की सीढ़ियां
पानी, बिजली और सुरक्षा- हर सुविधा हाई-टेक

बंगले में 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. हर परिसर में 20 हजार लीटर का भूमिगत जलाशय बनाया गया है और बरसाती पानी के निकासी की अलग व्यवस्था है. बिजली की बात करें तो हर बंगले में थ्री-फेज कनेक्शन, 2500 यूनिट मुफ्त बिजली, दो स्प्लिट AC, 17 पंखे, 53 LED बल्ब, मॉड्यूलर किचन और हाई-क्वालिटी लाइटिंग दी गई है.

IMG 20250204 WA0010

83 स्टूडियो अपार्टमेंट और कम्युनिटी जोन भी तैयार

दरोगा राय पथ में छह मंजिला हॉस्टल भी बन रहा है, जिसमें 83 स्टूडियो अपार्टमेंट होंगे. इन अपार्टमेंट्स में बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम और मिनी किचन शामिल होगा. इसके अलावा कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, कैंटीन और कम्युनिटी सेंटर भी विकसित किए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधायकों के लिए इतनी बड़े पैमाने पर आधुनिक आवास तैयार किए गए हैं.

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150