सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में EVM व VVPAT का कमीशनिंग कार्य सम्पन्न, औसतन 1 से 5 प्रतिशत मशीनें तकनीकी कारणों से बदली गयी

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम (बीयू, सीयू) एवं वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया गया। यह कार्य संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
कमीशनिंग के दौरान प्रत्येक मशीन की तकनीकी जाँच, कार्यप्रणाली सत्यापन, सीलिंग तथा ईएमएस 2.0 पर सुरक्षित फीडिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। खराब मशीनों को तुरंत बदल कर सुरक्षित मशीनें उपलब्ध कराई गईं और खराब मशीनों को बदला गया।

जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार समस्तीपुर जिले में कुल 4 हजार 563 बैलट यूनिट, 4 हजार 563 कंट्रोल यूनिट तथा 4 हजार 992 वीवीपैट उपलब्ध कराए गए। इनमें से 3 हजार 603 मशीनें मतदान में उपयोग के लिए निर्धारित की गईं। जबकि 1,389 वीवीपैट व 960 बीयू और सीयू रिजर्व में रखी गईं। कमीशनिंग के दौरान औसतन 1 से 5 प्रतिशत मशीनें तकनीकी कारणों से बदली गईं, जिसे निर्वाचन प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा बताया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि कमीशनिंग कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ है। सभी मतदान केंद्रों के लिए पूर्णतः सुरक्षित एवं प्रमाणित मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित होगा।





