समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

कल छोटा रहेगा, घबराना नहीं है; शपथ ग्रहण पर नीतीश का संकेत, कैबिनेट विस्तार खरमास के बाद

बिहार में गुरुवार सुबह 11.30 बजे पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार की नई सरकार में कल एनडीए गठबंधन के 5 दलों से सीमित संख्या में मंत्री बनाए जाएंगे। नीतीश के नेतृत्व में बन रही एनडीए की 8वीं सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ जेडीयू, बीजेपी, लोजपा-आर, हम और रालोमो के करीब डेढ़ दर्जन चुनिंदा नेता ही कल मंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश अगले साल जनवरी 2026 में खरमास खत्म होने और दही-चूड़ा के बाद कैबिनेट विस्तार करेंगे। बुधवार को जेडीयू के विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश ने ही पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों को इसका संकेत दे दिया है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में नीतीश ने एनडीए की प्रचंड जीत के लिए विधायकों और दूसरे नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कल शपथ ग्रहण में मंत्रियों की संख्या कम रहने का संकेत देते हुए नेताओं से कहा- ‘कल छोटा रहेगा। घबराना नहीं है। 14 के बाद फिर करेंगे।’ बिहार और आस-पास के इलाकों में 14 के बाद का मतलब मकर संक्रांति के बाद समझा जाता है, जिस दिन दही-चूड़ा का भोज होता है। आम तौर पर मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को ही आता है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150