89 और 85 सीटें जीत BJP-JDU ने राजद-कांग्रेस का किया सफाया, बिहार चुनाव में NDA 200 पार
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं। एनडीए ने इस बार ऐसी प्रचंड जीत हासिल की है कि हर तरफ बस उनके ही चर्चे हैं। बीजेपी ने 89 सीटों पर अपना दम दिखाया, वहीं जेडीयू ने 85 सीटें जीतकर फिर साबित कर दिया कि बिहार की राजनीति में उनका प्रभाव आज भी बरकरार है। एनडीए ने इस बार बिहार चुनाव 2025 में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी साफ है कि जनता ने एक बार फिर गठबंधन पर भरोसा जताया है और नतीजों में इसका असर सीधे-सीधे दिख रहा है।
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटें जीती हैं। आरजेडी को इस बार सिर्फ 25 सीटों पर भरोसा मिला। लोजपा (रा.) ने 19 सीटें अपने नाम कीं, जबकि कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। इसके अलावा CPI(ML) ने 2 सीटें जीतीं, हम पार्टी को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं। AIMIM ने भी 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। CPI(M), IIP और बसपा को 1-1 सीट पर जीत मिली।
इस बार एनडीए ने ऐसी लहर चलाई कि दूसरे गठबंधनों की हवा ही निकल गई। बीजेपी ने मैदान में 89 सीटें पकड़ लीं और जेडीयू ने 85 सीटें लेकर फिर दिखा दिया कि बिहार की सियासत में उनकी पकड़ कमजोर नहीं हुई है। कुल मिलाकर एनडीए 200 के पार निकल गया, जिससे साफ समझ आता है कि इस बार भी जनता ने पूरे भरोसे के साथ वही पुराना गठबंधन वापस चुना है।

