बिहार में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, अगले कुछ दिनों में तेजी से गिरेगा पारा

बिहार में ठंड ने जोरदार दस्तक दे दी है और आलम यह है कि उत्तरी भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में पारा लगातार गिरता जा रहा है. IMD पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न केवल न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी, बल्कि सुबह के समय घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा, जिससे विजिबिलिटी 100 मीटर तक कम हो सकती है.
ठंड का असर कितना गहरा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के कम से कम चार शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट की संभावना जताई है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 48 घंटों से उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं का असर अब बिहार में साफ दिखने लगा है.

हवा की दिशा का उत्तर-पश्चिम बना रहना ही तापमान में गिरावट का मुख्य कारण है. वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से रात और सुबह के समय कोहरे का निर्माण तेज हो गया है. वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार इस समय उत्तर भारत के शीतल प्रभाव में है, जिसके कारण पारा लगातार नीचे जा रहा है. राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे की सघनता में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में कमोबेश वर्तमान स्थिति बनी रहेगी. सुबह घना कोहरा छाया रहेगा.दिन में हल्की धूप निकलेगी जिससे थोड़ी राहत मिलेगी. शाम और रात को ठंड में बढ़ोतरी होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. कई स्थानों पर सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है जबकि गंगा किनारे के इलाकों में देर तक धुंध छाये रहने के आसार हैं.




