समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

5000 दो, 1.5 लाख लोन लो; एक करोड़ की ठगी, बिहार में चिट फंड बैंक का बड़ा ‘खेला’

IMG 20250923 WA0025

बिहार के किशनगंज में डेढ़ लाख रुपये के आसान लोन का लालच देकर शुभारंभ कैपिटल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी वित्तीय संस्था (चिट फंड बैंक) द्वारा एक करोड़ से अधिक की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डेढ़-डेढ़ लाख रूपये लोन उपलब्ध कराने की बात कहकर इस तथाकथित चिट फंड बैंक ने करीब एक हजार लोगों से पांच-पांच हजार रुपये लेकर नकली बैंक खाता खुलवाया और फिर अचानक फरार हो गया। मंगलवार को ठगी उजागर होते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

बहादुरगंज-किशनगंज रोड पर पावर ग्रिड के सामने एक निजी मकान में यह चिट फंड संस्था किराए पर संचालित हो रहा था। बैंक के कर्मचारी घर-घर जाकर महिलाओं को ‘आसान लोन’ का लालच देते थे। शर्त यह रखी जाती थी कि लोन लेने से पहले पांच हजार रुपये जमा कर बैंक खाता खुलवाना होगा। भरोसे में आकर एक हजार से अधिक महिलाएं इस जाल में फंस गईं और राशि जमा करा दी। पैसे जमा करने वाली महिलाओं को फेडरल बैंक की नकली पर्ची दी गयी थी।

IMG 20251018 WA0034paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

मंगलवार को जब महिलाओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का लोन देने की तारीख बताई गई, तब सैकड़ों की संख्या में लोग बैंक कार्यालय पर पहुंचे। वहां पहुंच कर सभी के होश उड़ गए, ऑफिस में ताला लटक रहा था। दरवाज़ा बंद होने की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों की महिलाएं और पुरुष मौके पर जुट गए। गुस्साए जमाकर्ताओं ने उस मकान पर पथराव करना शुरू कर दिया। जहां से बैंक संचालित होता था। इसके बाद लोगों ने बहादुरगंज-किशनगंज रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।

IMG 20240904 WA0139

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया और जाम हटवाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मकान मालिक भी लापरवाही के लिए दोषी है, जिसने बिना उचित जांच-पड़ताल के कार्यालय किराये पर दे दिया। जांच में सामने आया है कि ठगी का मुख्य मास्टरमाइंड बनमनखी के राजहाट वार्ड नंबर 13 का निवासी प्रवीण मिश्रा बताया जाता है।

IMG 20250821 WA0010

मकान मालिक मो. जसिम ने बताया कि प्रवीण मिश्रा नामक युवक ने 11 महीने का अनुबंध कर ऑफिस किराए पर लिया था। इसके तहत 25 हजार रुपये एडवांस और 18 हजार रुपये मासिक किराया तय किया गया था। ऑफिस के अंदर कंप्यूटर, कुर्सियां और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे। घटना के बाद जब प्रवीण मिश्रा को कॉल किया गया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इस तरह की ठगी पहले भी क्षेत्र में हो चुकी है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

इधर, मौके परपहुंची सदर थाना पुलिस अधिकारी ने ठगी के शिकार पीड़ितों को आश्वस्त किया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। बताया जाता है कि किशनगंज जिले में इस तरह के और भी चिट फंड बैंक संचालित हो रहे हैं। इधर, शहर में इस तरह फर्जी बैंक की चर्चा जोरों पर है और लोग सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02