बिहार के 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को इस महीने मिलेगी नई पोस्टिंग, ट्रांसफर गाइडलाइन जारी

बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिये बड़ी खबर है. सरकार की तरफ से नई ट्रांसफर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक, करीब 22 हजार 732 शिक्षकों को 31 दिसंबर तक नई पोस्टिंग मिल जायेगी. अलग-अलग फेज में शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर ऑर्डर दिए जायेंगे. इसकी प्रक्रिया 16 दिसंबर से ही शुरू हो जायेगी.
समय सीमा के अंदर ज्वाइन करना होगा स्कूल
नई पोस्टिंग मिलने के बाद शिक्षकों को तय समय सीमा के अंदर ही स्कूल ज्वाइन करना होगा. इस तरह से सरकार के इस फैसले को नये साल का तोहफा माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शिक्षकों को उनका नया स्कूल वैकेंसी के मुताबिक दिया जायेगा. हर प्रखंड में शिक्षकों के लिये वैकेंसी देखी जायेगी. इसके बाद अलग-अलग कोटा के शिक्षकों को प्राथमिकता देकर नई पोस्टिंग की जायेगी.

शिक्षकों को मिलेगा 5 प्रखंड का ऑप्शन
मालूम हो, गाइडलाइन में ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों को 5 प्रखंड का ऑप्शन देना होगा. जिसके बाद सॉफ्टवेयर की मदद से शिक्षकों की प्रखंडवार, कक्षावार, विषयवार पोस्टिंग की जायेगी. इस तरह से शिक्षकों के महीनों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. अगले महीने यानी दिसंबर में ही उन्हें मनमुताबिक नई पोस्टिंग मिल जायेगी.
टीआरई-1 और टीआरई-2 के शिक्षकों को मिला मौका
जानकारी के मुताबिक, नई पोस्टिंग के लिये 5 से 13 दिसंबर तक शिक्षकों से आवेदन लिये गये थे. इसमें टीआरई-1 और टीआरई-2 के शिक्षकों को मौका दिया गया था. शिक्षकों से तीन जिलों का ऑप्शन मांगा गया था. जिसके बाद लगभग 41 हजार 684 शिक्षकों ने आवेदन किया था. फिलहाल, 22 हजार 732 सरकारी स्कूल के शिक्षकों का ट्रांसफर किया जायेगा.






