समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश 20 नवंबर को 20 मंत्रियों के साथ शपथ ले सकते हैं, बहुमत के बाद कैबिनेट विस्तार में बाकी मिनिस्टर

IMG 20250923 WA0025

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की आठवीं सरकार के गठन की प्रक्रिया बुधवार को विधायक दल का नेता चुनने के बाद तेजी हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि नीतीश 20 नवंबर को एनडीए के पांच दलों के लगभग 20 मंत्रियों के साथ दसवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। 202 विधायकों की जीत से एनडीए के पास दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत है, लेकिन विधानसभा में बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) की औपचारिकता पूरी करने के बाद कैबिनेट विस्तार में बाकी को मौका मिलेगा। नीतीश के साथ शपथ लेने वाले मिनिस्टर की संख्या और सूची पर दिल्ली में भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह के साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मुलाकात हुई है।

नीतीश की नई सरकार में डिप्टी सीएम की संख्या और नेता पर भी अमित शाह के साथ चर्चा की संभावना है। अमित शाह शपथ ग्रहण से एक दिन पहले बुधवार की शाम को ही पटना पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार में शामिल होने वाले बीजेपी के मंत्रियों की लिस्ट को अमित शाह पटना आकर फाइनल करेंगे। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सूची को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को ही पटना पहुंच रहे हैं। एनडीए के बाकी दल भी अपने-अपने कोटे के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल करने में जुटे हुए हैं।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी के आने की चर्चा के बाद पहले समझा जा रहा था कि 35 मंत्रियों का शपथ एक बार में ही हो जाएगा। नीतीश के अलावा 35 मंत्रियों में बीजेपी के 15 से 16, जेडीयू के 14 से 15, चिराग पासवान की लोजपा-आर के 2-3, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के 1-1 मत्रियों की चर्चा थी। सूत्रों का कहना है कि सरकार गठन के पुराने तौर-तरीकों से पहले फ्लोर टेस्ट होगा और फिर कैबिनेट विस्तार में खाली जगह भरे जाएंगे। 20 मंत्रियों की लिस्ट में बीजेपी व जेडीयू से कुल 14-16 मंत्री हो सकते हैं जबकि पासवान, मांझी और कुशवाहा के कुल 4 मिनिस्टर बन सकते हैं।

IMG 20240904 WA0139

बुधवार को पटना में राजनीतिक घटनाक्रमों से भरा दिन है। पहले तो जेडीयू और बीजेपी एमएलए की अलग-अलग बैठक होगी, जिसमें दोनों अपने विधायक दल का नेता चुनेंगे। लोजपा-आर और हम ने राजू तिवारी और प्रफुल्ल मांझी को पहले से चुन रखा है। उपेंद्र कुशवाहा को विधायकों ने रालोमो का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है। बीजेपी और जेडीयू की बैठक के बाद एनडीए के विधायक दल की बैठक में गठबंधन का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद नीतीश सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन जाएंगे।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150