समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

प्रिय पति पवन सिंह जी…ज्योति सिंह ने भोजपुरी स्टार को भेजा इमोशनल मैसेज, कहा- 2 दिन तक करूंगी इंतजार

IMG 20250923 WA0025

अपने पति पवन सिंह से मिलने के लिए बेताब ज्योति सिंह लगातार सार्वजनिक रूप से पावरस्टार के नाम मैसेज लिख रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक लंबा पोस्ट किया था, जिसमें आत्महत्या जैसी बातों का भी जिक्र किया गया था. अब एक बार फिर ज्योति सिंह ने अपने पति के नाम खुला संदेश लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं आपके घर आ रही हूं, आपसे मिलकर कुछ बड़े निर्णय लेने हैं.

आपको बता दें कि एक ओर दोनों का रिश्ता तलाक की दहलीज पर खड़ा है, वहीं दूसरी ओर दोनों बिहार चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इस मुलाकात के बड़े मायने निकलते हैं. हालांकि दोनों की मुलाकात होगी या नहीं इसपर भी संशय बना हुआ है.

IMG 20250922 WA0074paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इस बार ज्योति सिंह ने क्या लिखा?

अपने सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह ने लिखा,
“प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आप से एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ में आ रही हूं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे. अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार अगले दो दिन तक वहां करुंगी या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे मैं वहां भी मिलने आ जाऊंगी. तो विनम्र विनती है कि आप मुझसे जरूर मिले. बहुत सारी बातें एवं बहुत कुछ निर्णय आपके साथ बैठकर लेना हैं. इसलिए आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा.
आपकी पत्नीः-ज्योति”

IMG 20240904 WA0139

कॉल मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं पवन सिंह 

उन्होंने आगे लिखा,”मैं कई दिनों से मैसेज कॉल लगातार कर रही हूं. ना वो कोई रिप्लाई दे रहे हैं ना उनके कोई परिवार के सदस्य. तू मजबूरन मुझे सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से संदेश देना पड़ता हैं. अगर आप सभी इसको उनके प्रति द्वेष की भावना से देख रहे हैं तो मेरी जगह आपके परिवार के किसी बहन-बेटी के साथ अगर ऐसा होता तो क्या आप भी उस समय यही बातें करते चलते लेकिन मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि मेरे जैसा हालत किसी परिवार का ना हों.

IMG 20250821 WA0010

पत्नी की बेइज्जती, पवन सिंह की भी बदनामी

इन दिनों ज्योति सिंह लगातार काराकाट क्षेत्र में लोगों से मिल-जुल रही हैं. सक्रिय रूप से घूम रही हैं. उन्होंने इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. इस दौरान कई बार ज्योति सिंह को यह कहते हुए सुना गया है कि जब तक तलाक नहीं होता, तब तक मैं पवन सिंह जी की पत्नी हूं. अगर मैं सड़कों पर भटक रही हूं, तो यह न केवल मेरी बल्कि पवन सिंह की भी बेइज्जती है. इसलिए मैं उनसे एक बार मिलकर गंभीर बातचीत करना चाहती हूं.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज 

ज्योति सिंह के पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किया है. एक यूजर अंकित कुशवाहा लिखते हैं,”जाइए जो होगा, अच्छा होगा.” बिपिन शर्मा लिखते हैं, कुशवाहा के पैर में गिर सकते हैं लेकिन अपनी पत्नी से नहीं मिल सकते.” इस तरह हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02