इतनी रोशनी में भी लालटेन चाहिए क्या? समस्तीपुर की रैली में विपक्ष पर तंज, डिजिटल बिहार की दी नई दिशा

समस्तीपुर के दुधपुरा मैदान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसैलाब से भरे मैदान में जब पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा, तो कुछ ही पलों में पूरा मैदान रोशनी से नहा उठा। यह दृश्य देखकर पीएम मुस्कराए और चुटकी लेते हुए कहा की इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार अब लालटेन वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य की डिजिटल प्रगति और युवाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इंटरनेट को गांव-गांव तक पहुंचाया है और भारत में डेटा इतना सस्ता कर दिया कि एक जीबी डेटा अब एक कप चाय से भी सस्ता है। पीएम ने बताया कि बिहार के युवा अब इसी डिजिटल क्रांति का लाभ उठाकर ऑनलाइन कमाई कर रहे हैं और खुद रोजगार सृजित कर रहे हैं।

भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने 17 बार जंगलराज शब्द का इस्तेमाल करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य को फिर से अंधकार के दिनों में न लौटने दें।

रैली में पीएम मोदी ने नया नारा देते हुए कहा की ‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार।’ उन्होंने कहा कि आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार।
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025





