समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

इतनी रोशनी में भी लालटेन चाहिए क्या? समस्तीपुर की रैली में विपक्ष पर तंज, डिजिटल बिहार की दी नई दिशा

IMG 20250923 WA0025

समस्तीपुर के दुधपुरा मैदान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसैलाब से भरे मैदान में जब पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा, तो कुछ ही पलों में पूरा मैदान रोशनी से नहा उठा। यह दृश्य देखकर पीएम मुस्कराए और चुटकी लेते हुए कहा की इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार अब लालटेन वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य की डिजिटल प्रगति और युवाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इंटरनेट को गांव-गांव तक पहुंचाया है और भारत में डेटा इतना सस्ता कर दिया कि एक जीबी डेटा अब एक कप चाय से भी सस्ता है। पीएम ने बताया कि बिहार के युवा अब इसी डिजिटल क्रांति का लाभ उठाकर ऑनलाइन कमाई कर रहे हैं और खुद रोजगार सृजित कर रहे हैं।

IMG 20251018 WA0034paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने 17 बार जंगलराज शब्द का इस्तेमाल करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य को फिर से अंधकार के दिनों में न लौटने दें।

IMG 20240904 WA0139

रैली में पीएम मोदी ने नया नारा देते हुए कहा की ‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार।’ उन्होंने कहा कि आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार।

IMG 20250821 WA0010Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaledIMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02