पटना में मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी, पिकअप ट्रक समेत कई वाहन फंसे, मचा हड़कंप

बिहार में शनिवार को हुई भारी बारिश से अव्यवस्था का माहौल बन गया। राजधानी पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में सड़क तेज बारिश की वजह से धंस गई। इसके अंदर पिकअप गाड़ी पलट गई। रोड पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले ही इस सड़क का निर्माण हुआ था। मूसलाधार बरसात होने से सड़क के नीचे की मिट्टी खिसक गई, जिस वजह से डामर रोड धंस गया। रोड पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
जानकारी के अनुसार दयानंद स्कूल के पास मीठापुर पुल के नीचे वाला डामर रोड धंस गया। यह वाकया शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। सड़क धंसने के दौरान उस पर गुजर रहे दो पिकअप वाहन उसमें पलट गए। बाद में उनके अंदर से सामान खाली कर गाड़ियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते ज़मीन के नीचे की मिट्टी बह गई, जिसके कारण यह धंसाव हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने फिलहाल फ्लाईओवर के नीचे की सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया है।

पटना में शुक्रवार देर रात से हो रही लगातार बारिश से कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। बायपास से सटा आबादी क्षेत्र एक बार फिर जलमग्न हो गया। गली-मोहल्लों में जलजमाव से आम जनता परेशान है। बुडको और नगर निगम के कर्मचारी सुबह से जल निकासी अभियान में जुटे हुए हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों के लिए क्यूआरटी सक्रिय की गई है।





