बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजद नेता मदन शाह ने टिकट न मिलने से नाराज होकर राबड़ी आवास के सामने ‘कुर्ता फाड़’ प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव पर दो करोड़ 70 लाख रुपये लेकर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. मदन शाह का कहना है कि 1990 से पार्टी से जुड़े होने के बावजूद उन्हें अनदेखा किया गया, जबकि बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया है.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर के जिस तरीके से सरगर्मी में बढ़ रही है, उसी प्रकार तरह-तरह की खबरें भी सामने आ रही है. चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो, टिकट वितरण में गड़बड़ी के आरोप से वह अछूता नहीं है.
ताजा मामला आरजेडी से जुड़ा हुआ है, जहां टिकट नहीं मिलने पर नाराज आरजेडी के कार्यकर्ता और नेता मदन शाह ने राबड़ी आवास के सामने कुर्ता फाड़ प्रदर्शन किया. मदन साहब ने आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद संजय यादव ने टिकट की दलाली की है.
सड़क पर लेटकर जताया विरोध
दरअसल हिंदी फिल्म का एक गाना है, मैं लैला लैला चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़ के.. गाना तो बिल्कुल मदन शाह पर सटीक बैठ रहा है, लेकिन यहां लैला के बदले टिकट है. दरअसल पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचे थे. वहां मदन शाह आरजेडी का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. इस दौरान उन्होंने कुर्ता फाड़ कर, सड़क पर लेट कर अपने विरोध को दर्ज कराया है.
मदन शाह ने बीच सड़क पर रोकर सुनाई आपबीती
रावड़ी आवास के सामने बेतहाशा रो रहे मदन शाह ने कहा कि मुझे कहा गया कि दो करोड़ 70 लाख रुपए लाकर के दो, मैं बर्बाद हो गया. मेरे दो बेटे बेटियां हैं. मैंने किसी की शादी नहीं की है. चोरी करके टिकट बेच दिया गया. मदन शाह का यह भी कहना था 2020 का चुनाव में लड़ा था. 2000 वोटो से मैं चुनाव हार गया था. संजय यादव हरियाणा से आया है और टिकट बेचता है. मदन यादव का यह भी कहना था कि वह 1990 से ही राजद से जुड़े हुए हैं.
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…