समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अगले 4-5 दिन बिहार में भयंकर बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, आंधी-तूफान-बाढ़ का खतरा

IMG 20250923 WA0025

बिहार में एक बार फिर आसमान से आफत बरसने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पटना ने चेतावनी जारी करते हुए साफ कर दिया है कि आने वाले चार से पांच दिन तक पूरे बिहार में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. यही नहीं, इस दौरान आंधी-तूफान, बिजली गिरने और अचानक पानी भरने (वाटर लॉगिंग व फ्लडिंग) जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं. विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने की सख्त हिदायत दी है.

मौसम विभाग की चेतावनी, अभी और बरसेगा पानी :

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव को पत्र भी जारी किया है और अलर्ट रहने के लिए कहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में ही बारिश ने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, दरभंगा और समस्तीपुर में जगह-जगह बहुत भारी बारिश हुई.

IMG 20250922 WA0074paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

अगले 4-5 दिन हालात और बिगड़ेंगे :

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बिहार के मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में लगातार मध्यम से भारी बारिश होगी. कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. वाटर लॉगिंग और आंशिक बाढ़ की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रदेश के नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है. इसके अलावा बिजली गिरने और आंधी-तूफान के मामले सामने आ सकते हैं.

IMG 20240904 WA0139

bh pat 05 baris alert breaking 7204423 02102025192506 0210f 1759413306 598

IMG 20250821 WA0010

गंगा के जलस्तर बढ़ने का फिर से हो रहा खतरा :

राजधानी पटना में बीते दिन से ही बारिश जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यहां भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इसका सीधा असर गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर पर पड़ेगा. ऐसे में अगर बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो राजधानी में आंशिक बाढ़ और लंबा जलजमाव होना तय है.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

लोग रहें सतर्क :

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि भारी बारिश से बिजली गिरने और तूफानी हवाओं का खतरा सबसे बड़ा है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम में घरों से बाहर न निकलें और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. साथ ही निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को किसी भी वक्त खतरे की चेतावनी देकर शिफ्ट किया जा सकता है.

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02